महराजगंज जनपद में आज 72 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले पाजिटिव-- जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

महराजगंज जनपद में आज 72 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले पाजिटिव-- जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार


रिजनल प्रभारी गोरखपुर/ नसीम खान

 जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा बताया गया कि 2937 ब्यक्तियों की सैम्पलिगं में आज 72 कोरोना संक्रमित मरीज  मिले हैं ।अब तक 84637 ब्यक्तियों की सैम्पलिंग किया चुका  है ।
इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना  मरीजों की संख्या 4639  हो गयी है ,तथा सक्रिय मामले
3599 तथा स्वस्थ होकर डिस्चार्ज  होने वाले  ब्यक्तियों की कुल संख्या 978 है। होम आईसोलेशन में 2639 मरीज हैं, तथा दो संक्रमित मरीज की मृत्यु पश्चात अब  तक 62 संक्रमित मरीजों का उपचार दौरान मृत्यु हो चुकी  है । जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण से  ब्यक्तिगत स्वास्थ्य सुरक्षा में रिकबर होने वाले मरीज 3617 हैं । इस प्रकार जनपद के लक्ष्मीपुर में 5 ,निचलौल में 2 ,सिसवा में 3 ,महराजगंज में 11, नौतनवा में 16, धानी 1, घुघुली में 7 ,बृजमनगंज 2, परतावल 11, फरेन्दा 3, सदर 4,मिठौरा 5 ,पनियरा 1 तथा एम ए एच ब्लाक में 1 केस संक्रमित पाये गये है ।
जिलाधिकारी ने  जनपद वासियों से अपील  किया है  कि कोरोना वायरस से बचाव में  सुझाये गये उपायों को अपनायें ।अनावश्यक रूप में घर से बाजार हाट व बाहर  न जायें , सभी ब्यक्ति दो गज की दुरी व मास्क का प्रयोग अवश्य करें ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.