कोतवाली ठूठीबारी में कोरोना काल के बाद हुआ पहला समाधान दिवस
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/
कोतवाली ठूठीबारी परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एसडीएम निचलौल राम आजीवन मौर्य और सीओ वीरेंद्र कुमार ने की। जिसमें आए हुए लोगों की शिकायत सुनीं और मौके पर ही निस्तारण कर दिया। समाधान दिवस में सिर्फ एक मामला ग्राम सभा बेलवा का आया । जिसमें गांव का ही एक व्यक्ति प्राईवेट बैंक का एजेंट बताकर लोगों से पैसे जमा करवाया और उपभोक्ताओं का पैसा देने में हिला हवाली कर रहा था । जिसके लिए बेलवा ग्रामसभा के लोगों ने कल कोतवाली परिसर में धरना व प्रदर्शन किया था।क्योंकि ग्रामीणों का आरोप था कि तहरीर देने के दस दिन बाद भी आरोपी ऐजेंट के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई क्योंकि पुलिस उक्त मामले को दबाने की कोशिश में थी,जिसके कारण ग्रामीण उग्र हो गए थे। जिस पर सीओ देवेन्द्र कुमार ने ग्रामीणों को कार्यवाई का आश्वासन दिया था।कोतवाली में समाधान दिवस के मौके पर एजेंट ने ग्रामीणों को किस्तों में पैसे देने की बात कही । जिस पर आपस में दोनो पक्ष राजी हो गये । जिसमें सुलहनामा लिखवा दिया गया । इस दौरान प्रभारी कोतवाल अजीत कुमार, एसआई विरेन्द्र सिंह , कानूनगो छैल बिहारी दुबे , लेखपाल मनीष पटेल, कुलदीप शर्मा, रामबेलास गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment