प्रदेश अध्यक्ष के गिरफ्तारी पर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल महोदय को सौंपा गया ज्ञापन
मऊ :- प्रतापगढ़ के कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न एवं पूर्व सांसद C.N. सिंह जी के शोक संवेदना ब्यक्त करने जा रहे , सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल,M.L.C. उदरवीर सिंह, एवं M.L.C. सुनील सिंह साजन ,जी को जबरन योगी सरकार द्वारा गिरफ्तारी पर सोमवार को भारी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट भवन पर धरना प्रदर्शन करते हुए , जिलाधिकारी मोहदय के माध्यम से राज्यपाल मोहोदय को ज्ञापन शौप कर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, सुनील सिंह यादव(M.L.C.) व उदयवीर सिंह को रिहा करने की मांग की और बोले कि जब तक रिहाई नही की जाती है, तब तक हम समाजवादी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट भवन पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करते रहेंगे ।प्रदर्शन कर्ता में धीरज राजभर (जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी)डी पी यादव (नि. प्रदेश सचिव युवजनसभा)विनीत कुशवाहा ,अनिल मास्टर, अमर सरोज,राजेश यादव,शाहनवाज आलम (जिलाध्यक्ष मुलायम सिंह युथ ब्रिगेड) अंगद, रमेश व सैकडों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
Post a Comment