किराए का भुगतान ना होने पर कृषि भंडार पर ताला - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

किराए का भुगतान ना होने पर कृषि भंडार पर ताला


अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

सरकार लाख किसानों के हित में बात करती रहे लेकिन अधिकारियों के कारण जमीनी हकीकत कुछ और ही है।राजकीय कृषि बीज भंडार सिसवा में किराए का भुगतान ना होने के कारण कृषि केंद्र में ताला बन्द कर दिया गया। जिससे किसानों को मिलने वाली सुविधाएं और जानकारी में समस्या उत्पन्न हों गई हैं।
   सोमवार को सुबह राजकीय कृषि बीज भंडार पर पहुचे मकान मालिक के लोगों ने मकान का बकाया किराया मांगा वहां उपस्थित विभाग के लोगों ने फिर कभी आने की बात की। विभाग द्वारा पिछले कई सालों से हीलाहवाली किए जाने से त्रस्त मकान मालिक के लोगों ने केंद्र में ताला जड़ दिया।इस सम्बन्ध में केंद्र प्रभारी राकेश गुप्ता ने बताया कि बकाए किराए के लिए उच्चाधिकारियों को बता दिया गया है।जल्द ही किराया जमा कर केंद्र खुलवाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.