उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा नौतनवा सीओ रणविजय सिंह के बिदाई के मौके पर दिया गया गणेश प्रतिमा
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा महराजगंज।
नौतनवा सीओ का ट्रांसफर होने की सूचना जैसे ही उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी को हुई तो वह अपने जिला कमेटी के सदस्यों के साथ पहुच नौतनवा सीओ रणविजय सिंह के नौतनवा से बिदाई होने पर नौतनवा महराजगंज के तरफ से सम्मान स्वरूप गणेश प्रतिमा दिया व उनके कार्यो की सराहना किया गया, इस मौके पर सीओ नौतनवा रणविजय सिंह भावविभोर हो कर बोले कि जो मान सम्मान मिला वह किसी और जगह नही मिला, मुझे नौतनवा के व्यापारी सदा याद रहेंगे।
जानकारी देते चले कि नौतनवा सीओ रणविजय सिंह जो कि 30/06/2020 को नौतनवा में अपना कार्यभार संभाला था, इनका कार्यकाल नौतनवा में सिर्फ 72 दिनों का था मगर नौतनवा के जनता व यहां के व्यापारियों के दिलो में एक खास स्थान बना चुके नौतनवा सीओ रणविजय सिंह अपने सादगी के लिए पहचाने जाते है।
आज नौतनवा तहसील प्रांगण में सीओ नौतनवा रणविजय सिंह को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष (युवा) सन्तोष अग्रहरी, प्रांतीय संयुक्त महामंत्री सीताराम अग्रहरी, जिला मीडिया प्रभारी उमाकान्त मद्धेशिया, जिलाउपाध्यक्ष मनोज टिबड़ेवाल, किसन खेतान, आशीष श्रीवास्तव, पंकज जायसवाल इत्यादि लोगो ने एक मुलाकात कर बिदाई किया।
Post a Comment