दबंग दरोगा व होटल माफिया ने पत्रकार पर किया जानलेवा हमला, पीड़ित ने सीएम से लगाई न्याय की गुहार.... जाने क्या है पूरा मामला
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
कुशीनगर/लखनऊ
काले कारनामों की पोल खोलने की सजा आज एक आम पत्रकार को भुगतना पड़ रहा है, वही शासन की मंशा पर खुलेआम कुछ वर्दीधारी वर्दी के रौब में पानी फेर रहे है। सच लिखने पर बौखलाए काले धंधे के कारोबारी व खाकी के रूप में सहयोगी ने पत्रकार पर देर रात हमला कर किया लहुलुहान। उच्चाधिकारियों के कानों पर जू तक नही।
मिली जानकारी के मुताबिक पेशे से पत्रकार मणिशंकर मद्धेशिया कसया में किराए के मकान में रह कर प्रेस कार्य करते है। घटना 17 सितम्बर 2020 को देर रात्रि करीब 11 बजे के करीब शिवाय होटल के मैनेजर व कसया चौकी इंचार्ज अपने हमराहियों के साथ मणिशंकर मद्धेशिया के कमरे पर आए दरवाजे के खुलते ही सभी अंदर आये व पीड़ित पत्रकार को कमरे में ही लात जूतो से पीटने लगे यह दबंग वर्दीधारी व होटल माफिया ने गंदी गंदी गाली दी उसके बाद खाकी के नशे में चूर एसआई ने अपनी पिस्टल निकाल सर से सटा दिया और जान की धमकी दी।
पीड़ित पत्रकार मणिशंकर मद्धेशिया ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया है कि कसया थाने पर जब इस घटना की सूचना दी गई मगर कोई कार्यवाही नही किया गया। पीड़ित ने मुख्यमंत्री से जानमाल के सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई है। अब देखना यह है कि क्या वाकई शासन एक पत्रकार के सुरक्षा को लेकर तनिक भी चिंतित है या फिर सब कुछ साहब लोगो के फाइलों तक ही आदेश चलता है।
Post a Comment