पत्रकार मणिशंकर मद्धेशिया पर जानलेवा हमला होने पर अखिल भारतीय मद्धेशिय वैश्य सभा युवा प्रदेश इकाई में दिखी भारी नाराजगी
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
कुशीनगर/गाजीपुर/लखनऊ
अखिल भारतीय मद्धेशिय वैश्य सभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने मणिशंकर मद्धेशिया पर जानलेवा हमला व बुरी तरह मारने पर अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की है, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कुछ लोगो के द्वारा गुमराह हुवे लोगो कारण ही आज वैश्य समाज पर लगातार हमला हो रहा है, यही स्थिति रही है तो वैश्य समाज सड़क से सदन तक वैश्य समाज के उत्थान के लिए लामबंद होगा।
पत्रकार मणिशंकर मद्धेशिया पर हमला होने पर युवा प्रदेश मीडिया प्रभारी व प्रथम 24 न्यूज़ समूह के निदेशक संपादक उमाकान्त मद्धेशिया ने कहा सत्य लिखने से बौखलाए काले बाजारी करने वाले आज अपनी नीच मानसिकता का परिचय खुलेआम दे रहे है, खाकी की गर्मी इनसे बर्दाश्त नही हो पा रही है, उमाकान्त मद्धेशिया ने आगे कहा कि, कालाबाज़ारी कारोबारी वर्दीधारियों का सहारा लेकर आज खुलेआम पत्रकारो को मार पीट रहे है, उन पर जानलेवा हमला कर रहे है।
युवा प्रदेश महामंत्री अभिषेक गुप्ता ने कहा कि लगातार वैश्य समाज को अराजक तत्वों द्वारा शिकार बनाया जा रहा है, इन अराजक तत्वों द्वारा लगातार वैश्य समाज पर हमला किया जा रहा है, मगर शासन के आलाकमान हो या प्रशासन के उच्चाधिकारी सभी कानो में रुई लगाए अपने दफ्तरों में बैठ एसी का मजा ले रहे है।
Post a Comment