रोहिन का जलस्तर खतरे के ऊपर, जर्दी डोमरा बांध की स्थिति खराब जगह-जगह हो रहे हैं पानी के रिसाव
ग्रामीणों में बाढ़ का डर व्याप्त
प्रतिनिधि श्याम चौहान पनियरा महराजगंज
पनियरा महराजगंज।
थाना क्षेत्र पनियरा अंतर्गत रोहिन नदी का तांडव क्षेत्रों में बरकरार है और नदी तटबंध के किनारे बसे गांव के ग्रामीणों को बाढ़ का भय व्याप्त है रोहिन नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है जिसको लेकर छेत्र में बाढ़ का भय व्याप्त है ।
आपको बताते चलें कि रोहिन नदी के जर्दी डोमरा बांध की स्थिति बद से बदतर है जो कि इस समय नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण जगह जगह से पानी का रिसाव शुरू हो गया है।
रोहिन नदी के औरहियां, रानीपुर बंधे पर पानी का रिसाव होने की जानकारी पाकर एसडीएम सदर साईं तेजा सीलम मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।इस दौरान उपजिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि रात्रि में बंधे के सुरक्षा के लिए निवास करें।इस दौरान उन्होंने औरहियां व रानीपुर के ग्रामीणों को भरोसा दिलाया बंधे को किसी भी दशा में टूटने नही दिया जाएगा।एसडीएम ने डोमरा जर्दी बांध पर पहुंच कर बंधे के मजबूती की पल पल की जानकारी सिंचाई विभाग के अवर अभियंता दीनबंधु गुप्ता और कौशल कुमार श्रीवास्तव से ली और निर्देश दिया कि बंधे के मरम्मत में लापरवाही न बरतें।उपजिलाधिकारी सदर साईं तेजा सीलम ने कहा कि औरहियां और रानीपुर बंधे के नीचें से पानी का रिसाव हो रहा था।जिसमें सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को बोरी मिट्टी भर कर मरम्मत कार्य करने का आवश्यक निर्देश दिया गया है।उन्होंने बताया कि स्थिति सामान्य है।सिंचाई विभाग के द्वारा युद्ध स्तर पर रिसाव वाली जगह पर मरम्मत कार्य कराया जा रहा है।इस दौरान एनडीआरएफ के कमांडर धर्मेंद्र पाण्डेय, तहसीलदार सदर मो जसीम,नायब तहसीलदार नवीन त्रिपाठी, नायब तहसीलदार कतरारी विवेकानंद दूबे,कानूनगों मुजुरी रामबचन, लेखपाल सुरेंद्र, जुनकर नैन, मैन्नुदीन,थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला, अभय कुमार,आशुतोष कुमार, ग्राम रानीपुर के प्रधान अमरजीत निषाद,औरहियां के ग्राम प्रधान भागीरथी पासवान, धीरज त्रिपाठी, मुन्ना निषाद, राकेश निषाद सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
Post a Comment