चार पहिया वाहन से कुचल कर सहजनवां के राधे श्याम गौंड की मौत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

चार पहिया वाहन से कुचल कर सहजनवां के राधे श्याम गौंड की मौत


बृजमनगंज से सुबाष यादव की रिपोर्ट

====================================
 बृजमनगंज थाना अंतर्गत उसका रोड पर एक तेज रफ्तार अनियन्त्रित चार पहिया वाहन साइकिल सवार को कुचल कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज भेजी। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक का नाम राधेश्याम गौड़ उम्र करीब 50 वर्ष है। जो क्षेत्र के सहजनवा बाबू का निवासी है। वह मंगलवार की दोपहर सायकिल द्वारा विजली का विल जमा करने जा रहा था। इस मामले में थानाध्यक्ष सजंय दुबे ने बताया कि मार्ग दुघटना में क्षेत्र के सहजनवा बाबू  निवासी राधेश्याम गौड़ नामक व्यक्ति की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने सहित अग्रिम कर्यवाई में पुलिस लगी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.