पिकअप ने बाइक सवार को रौंदा घटनास्थल हुई मौत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पिकअप ने बाइक सवार को रौंदा घटनास्थल हुई मौत


तहसील ब्यूरो फरेंदा/महराजगंज

  फरेंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत विधायक चौराहा पर दोपहर करीब 3:00 बजे एक बाइक सवार को पिकअप ने रौंद दिया, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी पहचान घुघुली थाना क्षेत्र के गोपाला गांव के निवासी मनौवर आलम पुत्र इद्रीश 25 वर्ष के रूप में हुई।
घटना की सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष आर के सिंह अपने दल बल के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष आर के सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में है, मौके पर पहुंचकर गाड़ी कब्जे में लेकर शव बरामद किया गया और उसकी शिनाख्त कराकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.