विकास खण्ड फरेंदा के ग्राम पिपरा विशंभरपुर के ग्राम प्रधान ने डीएम से मिलकर जर्जर पंचायत भवन व सड़क निर्माण के लिए किया मांग - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विकास खण्ड फरेंदा के ग्राम पिपरा विशंभरपुर के ग्राम प्रधान ने डीएम से मिलकर जर्जर पंचायत भवन व सड़क निर्माण के लिए किया मांग


तहसील ब्यूरो फरेंदा/महराजगंज।

 सोमवार को फरेंदा विकास खण्ड के ग्राम सभा पिपरा विशंभर पुर के ग्राम प्रधान परमात्मा विश्वकर्मा ने जिलाधिकारी कार्यालय महराजगंज जा कर गांव में 60 वर्ष पहले बना जर्जर हालत में पंचायत भवन को ध्वस्त कराकर निर्माण कराने के संबंध में जिला धिकारी महराजगंज से मिलकर गांव में जाने वाली गड्डे में तब्दील सड़क के निर्माण कराने की मांग जिलाधिकारी से ग्राम सभा के पैड पर जरिए आवेदन पत्र देकर मांग की है। वहीं जिलाधिकारी महराजगंज उज्जवल कुमार 3 सितंबर वृहस्पतिवार को फरेंदा क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा विशंभर पुर में अंग्रेजी माध्यम से संचालित प्राथमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा दी जा रही ड्रेस वितरण समारोह में शामिल हुए थे जहां विद्यालय में साफ सफाई एवं पठन पाठन कि व्यवस्था देख जिलाधिकारी प्रसन्न होकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत अन्य शिक्षकों को बधाई देते हुए इसी तरह कायम रखने की बात कहते हुए शासन से यथासंभव प्रयास करेंगे कि बात की थी,और वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी सामिल हुए थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.