जिलाधिकारी महोदय द्वारा ग्राम-लाड़नपुर, विकास खंड-कोपागंज में पोषण वाटिका का किया गया निरक्षण - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जिलाधिकारी महोदय द्वारा ग्राम-लाड़नपुर, विकास खंड-कोपागंज में पोषण वाटिका का किया गया निरक्षण


राजीव शर्मा व धर्मेन्द्र कुमार की संयुक्त रिपोर्ट


मऊ :- जिलाधिकारी मऊ श्री ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी जी,ने मुख्यविकास अधिकारी मऊ,व मुख्यचिकित्साधिकारी मऊ,के संग सोमवार को विकास खण्ड कोपागंज के लड़नपुर का निरीक्षण किया। आंगनवाडी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने बच्चों के वजन करा कर उनके सुपोषण से सम्बन्धित गतिविधियों की जानकारी प्राप्त किया,और सरकारी नियमो अनुसार कर्तव्यों को पूरा करने का निर्देश दिया, एवं प्राइमरी विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण किया। इस आंगनवाड़ी की अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि समीर तिवारी नें किया।मौके पे अखिलेश तिवारी इत्यादि लोगो की उपस्थिति रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.