ग्राम काश्त खैरा में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो द्वारा भाई एवं गर्भवती बहन को पीट पीटकर किया गया लहूलुहान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ग्राम काश्त खैरा में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो द्वारा भाई एवं गर्भवती बहन को पीट पीटकर किया गया लहूलुहान

 


बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/

 कोल्हुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम काश्त खैरा में पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही युवकों द्वारा भाई बहन को पीट -पीट कर बुरी तरह से  कर दिया गया घायल । पीड़ित भाई बहन द्वारा कोल्हुई थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार काश्त खैरा निवासी बबलू पुत्र रामनाथ रविवार शाम पांच बजे अपने घर पर बैठा था कि अचानक पवन कुमार पुत्र भगवान दास एवं राजकुमार व अनिल पुत्रगण रामदास तथा रामदास पुत्र जुगुन निवासी काश्त खैरा ने पुरानी  रंजिश को लेकर युवक के ऊपर धावा बोल दिया एवं  लाठी डंडे से बबलू को मारने पीटने लगे जिससे बबलू बुरी तरह से घायल हो गया। पीड़ित युवक द्वारा बताया गया कि उसकी बहन बीच बचाव करने आयी तो उक्त युवकों द्वारा उसकी गर्भवती बहन को भी बुरी तरीके से उसके पेट पर लात घुसों से मारा पीटा गया ।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों द्वारा पीड़ित बबलू के घर पहुँच बीच बचाव किया गया एवं मामला को शांत कराया गया। पीड़ित ने बताया उक्त मनबढ़ों द्वारा पुलिस को सूचना ना देने को कहा गया,अन्यथा की स्थिति में जान माल की धमकी भी दी गई। इस घटना से पीड़ित बबलू व उसका परिवार सदमे में हैं तथा पीड़ित भाई स्थानीय थाने में लिखित तहरीर देकर कार्यवाही करने एवं न्याय की गुहार लगाई है। 

इस संबंध में थानाध्यक्ष कोल्हुई रामसहाय चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर पवन पुत्र भगवानदास एवं रामदास पुत्र जुगुन समेत दो अन्य के विरुद्ध भादवि की धारा 323, 504 के तहत  मुकदमा पंजीकृत कर ली गयी है, मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.