बहादुरी बाज़ार पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को ड्रेस वितरण किया गया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बहादुरी बाज़ार पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को ड्रेस वितरण किया गया

 


बहादुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/

 बहादुरी बाज़ार कस्बे में सोमवार को बीडीओ वृजमनगंज डा0 रणजीत सिंह द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहदुरी बाजार में (जमुना महिला समूह द्वारा निर्मित) 299 छात्र/छात्राओं को यूनिफार्म व पुस्तक वितरण किया गया।  कोरोना काल के नियमों को ध्यान में रखते हुए,शासन द्वारा निर्देशित ड्रेस वितरण कार्यक्रम सोमवार को बहदुरी बाजार स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सम्पन्न कराया गया । इस दौरान प्रधानाध्यापक संत कुमार अग्रहरी , अरुण कुमार सैनी, अनूप कुमार, विजय प्रताप,  ग्राम प्रधान बहदुरी शमसुजुहा , विनोद वर्मा, प्रजेश झा एवं बीएमएम आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.