तीन साईकिल पर तीन बोटा लदा साखू लकड़ी बरामद
जितेन्द्र निषाद
जिलाप्रभारी महराजगंजमहराजगंज वन्य जीव प्रभाग गोरखपुर बांकी रेंज के मिठौरा बीट निवासपोखर के परसहवा रोड पर भोर मे गस्त के दौरान तीन साईकिल पर तीन बोटा साखू लाद कर ले जा रहे लकड़ी तस्कर को बृहस्पतिवार को भोर में गश्त के दौरान वन कर्मियों ने तीन बोटा साखू की लकड़ी साईकिल पर लदा वन कर्मियों ने एक तस्कर को पकड़ लिया, जबकि दो अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए।
मौके साइकिल पर लदा तीन बोटा साखू लकड़ी बरामद किया।मिलीं जानकारी के जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की भोर वन क्षेत्राधिकारी जगदम्बा पाठक ने वनकर्मियों के साथ बांकी रेंज के मिठौरा बीटमें गश्त कर रहे थे। तभी साइकिल पर लदा तीन बोटा साखू लकड़ी पकड़ लिया और दो लकड़ी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए तथा एक लकड़ी तस्कर को रंगे हाथ पकड़ लिया ! वन क्षेत्राधिकारी जगदंबा पाठक ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति नरेश के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया। इस दौरान मौजूद रहे रामहारी वन रक्षक, सूर्यनाथ यादव अन्य वनकर्मी मौजूद रहें।
Post a Comment