फरेंदा निराला नगर निवासी एडवोकेट की बेटी प्राची पांडेय पीसीएस में चयनित
प्राची को मिला उत्तर प्रदेश में 19 वां रैंक
तहसील ब्यूरो फरेंदा/महराजगंजफरेंदा कस्बे के निराला नगर कॉलोनी निवासी सुधाकर पांडे एडवोकेट जो 35 वर्षों से सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं जिनकी 28 वर्षी बेटी प्राची पांडे ने वर्ष 2019 में एग्रीकल्चर ऑफिसर महाराजगंज में तैनात थी जबकि उसके मन में पीसीएस बनने का सपना 24 घंटे गूंजता था और वह तैयारी करती रही आज 11 सितंबर शुक्रवार को प्राची का सपना साकार हो गया और इसमें चयनित होकर पूरे उत्तर प्रदेश में 19 वां रैंक प्राप्त कर केवल अपने माता-पिता का ही नहीं वल्कि महराजगंज जिले का नाम रोशन कर क्षेत्र का मान बढ़ाया।
प्राची ने इस सफलता का श्रेय माता पिता व गुरु जनों को बताया।प्राची के इस सफलता पर बधाई देते हुए विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि यह मेरी बेटी प्राची पांडेय ने केवल फरेंदा का ही नाम नहीं पूरे जिले का नाम रोशन किया। अजय श्रीवास्तव अध्यक्ष जर्नलिस्ट प्रेस क्लब महराजगंज ने दी बधाई, वहीं सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन फरेंदा के अध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्र, पूर्व अध्यक्ष सुधेश मोहन श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता मुकेश सिन्हा, वरिष्ठ अधिवक्ता अभिजीत सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष आनन्द नगर राजेश जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष विनोद गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष राम सहाय गुप्ता, समाज सेवी ठेकेदार अजय ओझा समेत अन्य लोगों ने बधाई दी।
Post a Comment