कृष्ण नरायण शर्मा के पी सी एस में चयन होने पर बधाइयों का तांता
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
खुदी को कर बुलन्द इतना कि हर तक़दीर से पहलेख़ुदा बन्दे से खुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है
पी सी एस 2018 का अन्तिम परिणाम शुक्रवार को जारी हुआ जिसमें कृष्ण नारायण शर्मा ने 46 वीं रैंक हासिल कर वाणिज्य कर अधिकारी के रूप में चयनित होकर न सिर्फ क्षेत्र का नाम रोशन किया बल्कि जिले का भी नाम रोशन किया है l कृष्ण नारायण शर्मा उर्फ़ राजू की प्रारम्भिक शिक्षा प्राइमरी विद्यालय अड्डा बाजार इण्टर महात्मा बुद्ध इण्टर कालेज अड्डा बाजार स्नातक दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय से किया तत पश्चात आभूराम तुर्कवालिया से शिक्षा स्नातक कर प्राथमिक विद्यालय खोरिया बाजार में नियुक्त हुए वर्तमान में जूनियर हाईस्कूल परसा बेनी में कार्यरत हैं l ख़ुशी के आँशु उनके चेहरे से आज जारी थे और भाउक होकर बोले कि काश आज पिता जी होते उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और कठिन परिश्रम को दिया lबधाई देने वालों में गुड्डू ठाकुर प्रधान प्रतिनिधि अड्डा बाजार, मोहम्मद अख़लद प्रधान बेलभार, गोरखनाथ पटेल, राजकुमार विपिन चन्द, भानू सिंह, तुफैल अहमद, शकील अहमद, साबिर अख़्तर, कृष्णकुमार, महेन्द्र सिंह, मसऊद आलम खान, डेबा टेक्नीशियन बन्टी त्रिपाठी, पिंकू राजेश गुप्ता, पवन पाण्डेय, गिरजेश पाण्डेय, मनोज कन्नौजिया, जन्मेजय सिंह, रजीउल्लाह, शिशु पाण्डेय, मोहम्मद असलम, इन्द्रजीत आदि प्रमुख थे l
Post a Comment