विश्व प्रवासी एवं शरणार्थी दिवस मनाया गया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विश्व प्रवासी एवं शरणार्थी दिवस मनाया गया

 


 

अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/ 

 विकास खण्ड नौतनवां के ग्राम सभा  बरवां कला में रविवार को विश्व प्रवासी एवं शरणार्थी दिवस मनाया गया जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान/ग्राम बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष  विरेंद्र राव ने किया। 27 सितंबर 2020 को पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा,नौतनवा विगत 4 वर्षों से मानव तस्करी रोध ( स्वरक्षा) कार्यक्रम का संचालन करितास इंडिया दिल्ली के सहयोग से कर रहा है। ग्राम प्रधान बरवा कला ने अपने संबोधन में बताया कि पूरी दुनिया में हजारों की संख्या में प्रवासी कोरोनावायरस के समय फंसे थे, जहां उन्हें कोविड-19 के संक्रमण का काफी खतरा था। लेकिन सरकार के अथक प्रयास से प्रवासी वापस आए और उन्हें सरकारी योजनाओं के साथ जोड़कर आजीविका चलाने में मदद किया गया, यह दिवस उन लोगों के साहस, शक्ति, संकल्प के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है।जिन्हें प्राप्त संघर्ष, आजिविका  की चुनौतियों के कारण अपना देश छोड़कर बाहर जाने का मजबूर होना पड़ता है। साथ ही साथ प्रवासी पक्षियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उनके संरक्षण के लिए जरूरी अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के महत्व के बारे देश को जागरूक करना है। इस बार का विश्व प्रवासी दिवस पर बात करते हुए सम्मान के साथ प्रवास पर दे दिया गया, उन्होंने बताया कोरोनावायरस के समय से अब तक 250 परिवारों को मनरेगा से जोड़कर 1500 दिवस सृजित किया गया साथ ही साथ गांव में जन जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा- नौतनवा के कृष्ण कुमार और सुनील कुमार ने बताया कि पलायन होना विकास के लिए जरूरी है, परंतु सुरक्षित पलायन को ही बढ़ावा देना चाहिए ।इसके लिए ग्राम प्रधान  ने माइग्रेशन रजिस्टर के बारे में जानकारी दिया कि पिछले 4 वर्षों से माइग्रेशन रजिस्टर मे सभी माइग्रेट लोगों का विवरण अंकित है ,  इस समय मानव तस्करी के खतरा को देखते हुए चपेट में आने वाले परिवारों का चिन्हीकरण एवं उनको आय जनक रोजगार एवं सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए बात बताया गया । 

   उपस्थित सभी लोगों ने संकल्प लिया की पंचायत के माध्यम से हर प्रकार के योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का कार्य होगा ,एवं प्रवासी परिवार जो दिक्कत में है उन्हें हर संभव मदद आपसी सामंजस्यता के साथ किया जाएगा ।इस अवसर पर गांव के पंचायत सदस्य , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , आशा कार्यकर्ता एवं सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहे। कहीं भी भूले भटके या मुसीबत में फंसे बच्चों को देखने पर चाइल्ड लाइन 1098 पर सूचना देना है। इस कार्य में एस एस बी साथियों का भी बड़ा सहयोग मिलता रहता है। कार्यक्रम में यूथ क्लब,स्वय सहायता समूह, बाल संसद के प्रतिनिधि उपस्थिति रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.