प्रधानमंत्री प्रचार प्रसार योजना के प्रदेश महामंत्री ने लिया बांढ़ क्षेत्र का जायजा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

प्रधानमंत्री प्रचार प्रसार योजना के प्रदेश महामंत्री ने लिया बांढ़ क्षेत्र का जायजा

 



समरधीरा से संतोष कुमार की रिपोर्ट/

मझार क्षेत्र मे बहने वाली रोहिन नदी ने मझार क्षेत्र मे तांडव मचाना शुरू कर दिया है मझार क्षेत्र के दर्जनो गांव को पानी ने घेर लिया है, रविवार को प्रधानमंत्री प्रचार प्रसार योजना के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार जायसवाल ने मझार के रघुनाथपुर, अमवाहवा, गौहरपुर समेत विभिन्न गांव का जायजा लिया वहां बाढ़ पीड़ित लोगो की समस्याएं सुनीं, साथ ही सरकार से हर सम्भव मदद कराने की  बात कही, उन्होने कहा बाढ़ पीड़ितों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जायेगी, उनके साथ पल्टू यादव, पवन सिंह, हनुमान जायसवाल, मनोज जायसवाल, शिव प्रसाद, हरिहर प्रसाद समेत दर्जनो लोग थे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.