महराजगंज़ जनपद में आज 55 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले पाजिटिव-- जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार
रिजनल प्रभारी गोरखपुर,नसीम खान/
जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा बताया गया कि 1718 ब्यक्तियों की सैम्पलिगं में आज 55 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। अब तक 98681 ब्यक्तियों की सैम्पलिंग किया जा चुका है ।
इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4985 हो गयी है, तथा सक्रिय मामले
3852 और स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले ब्यक्तियों की कुल संख्या 1021 है। होम आईसोलेशन में 3099 मरीज हैं। आज दो मरीजों की मृत्यु पश्चात अब तक 70 संक्रमित मरीजों के उपचार दौरान मृत्यु हो चुकी है। जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण से ब्यक्तिगत स्वास्थ्य सुरक्षा में रिकबर होने वाले मरीज 4120 हैं।
जनपद महराजगंज के परतावल में 18, महराजगंज सदर में 10, फरेन्दा में 5,घुघुली में 4,सिसवा में 4,निचलौल में 4,अदर 3,बृजमनगंज 2,मिठौरा 2,पनियरा 1,लक्ष्मीपुर में 1,नौतनवा 1, ब्यक्ति पाजिटिव पाये गये ।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियो से अपील किया है कि कोरोना वायरस से बचाव में सुझायें गये उपायो को अपनायें ।अनावश्यक रूप में घर से बाजार हाट व बाहर न जाये , सभी ब्यक्ति दो गज की दुरी व मास्क का प्रयोग अवश्य करें ।
Post a Comment