बहदुरी बाजार से गणेश यादव के साथ वसीम खान की रिपोर्ट
कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत जिगिनिहा बैरियर के समीप सिंह कंप्यूटराइज़ धर्मकांटा एवं जीवन जल नाम से एक वाटर प्लांट स्थित है जहाँ पर खड़खोड़ी निवासी एक शातिर चोर चोरी करते हुए पकड़ा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 8 बजे के करीब सुरेन्द्र सिंह अपने वाटर प्लांट पर सब कुछ स्थिर कर बगल की चाय की दुकान पर नास्ते हेतु गए उसी दौरान घात लगाए बैठा एक चोर मौका पाकर पीछे की दरवाजे में लगे ताला को मास्टर चाभी से खोल दुकान मे घुस गया और काउंटर से लगभग 5000 हजार रुपये चुरा लिया संजोगवस वाटर प्लांट स्वामी सुरेंद्र सिंह चाय की दुकान से अपने प्लांट पर पहुंच गए तभी देखा चोर दुकान में चोरी कर भागने की फिराक में है , तो सुरेंद्र सिंह ने दौड़ा कर चोर को दबोच लिया। बताते चले वाटर प्लांट मालिक द्वारा शोर मचाने पर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई जिससे किसी ने चोर पकड़े जाने की सूचना पुलिस को दे दी। कोल्हुई पुलिस तत्परता दिखाते हुए तत्काल मौके पर पहुंच गई और चोर को हिरासत में ले कर थाने ले गयी। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान द्वारा बताया गया कि पूछताछ किया जा रह है, आगे तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
Thank you for this information. A dharm kata is type of machine where we get accurate weight of goods. Dharm Kata makes our work easily, Now we don't argument with any person of the reason of weight. I read about weighbridge manufacturer who always provide accurate weight.
जवाब देंहटाएं