पासी सेना संगठन मिर्ज़ापुर के जिला प्रभारी अरुण कुमार सरोज(एडवोकेट) के नेतृत्व में जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पासी सेना संगठन मिर्ज़ापुर के जिला प्रभारी अरुण कुमार सरोज(एडवोकेट) के नेतृत्व में जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन


संदीप सरोज की रिपोर्ट

समाज कल्याण विभाग (उ.प्र.)के निदेशक द्वारा sc, st के छात्रों को बीएड में प्रवेश से वंचित करने के लिए जीरो बैलेंस खत्म करने के आदेश के सम्बंध में माननीय मुख्यमंत्री जी को जिलाधिकारी मिर्ज़ापुर जी के माध्यम से पासी सेना संगठन मिर्ज़ापुर के जिला प्रभारी अरुण कुमार सरोज(एडवोकेट) के नेतृत्व में एक ज्ञापन दिया गया ,और माँग की गई कि बीएड में sc, st के छात्रों का प्रवेश पूर्व वर्षो की भांति निःशुल्क होना चाहिए,अगर ऐसा नही हुआ तो sc, st छात्रों के साथ साथ पासी सेना संगठन पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।ज्ञापन देने वालो में अरुन कुमार सरोज(जिलाप्रभारी),रविशंकर(जिला उपाध्यक्ष),अच्छे लाल सरोज(जिला सचिव),रत्नेश सरोज(जिलाउपाध्यक्ष),अरुन कुमार(समाज सेवी),शिवराज सर(समाज सेवी)व प्रदीप सरोज(बीएड छात्र) व अन्य पदाधिकारी गण मौजूद हुए।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.