लक्ष्मीपुर/पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/
ग्राम पंचायत समरधीरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर सीएचसी लक्ष्मीपुर की टीम द्वारा कोरोना जांच कराने पहुँची, जहाँ पर कुल 176 लोगों का कोविड टेस्ट के लिए नामांकन कराया जिसमें 83 लोगों ने टेस्ट कराया जिसमें तीन लोग संक्रमित पाए गए। वहीं कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शासन द्वारा युद्ध स्तर पर कोरोना जांच कराने का कार्य चल रहा है। शासन के निर्देश पर शुक्रवार को 12 बजे पूर्व मा0 विद्यालय समरधीरा में 167 रजिस्ट्रेशन कराकर 83 लोगों का सेंपल दिया। वहीं लक्ष्मीपुर के अधीक्षक डॉ0 दिवाकर कुमार राय ने बताया की शुक्रवार को RT और PCR विधि से कुल 83 लोगों के सैम्पल लिया गया है। जिसमें तीन कोरोना पाॅजिटिव पाया गया। जिन्हें कल विशेष टीम द्वारा आइशोलेट किया जाएगा। जहां लोगों ने सरलता से अपना सैम्पल देकर समाज को रास्ता दिखाया जिससे लोग अधिक से अधिक लोगों को कोरोना जांच कराकर समाज में अग्रणी भूभिका निभाना चाहिए। इस दौरान लैब टेक्नीशियन विनय पांडेय, रामदास प्रसाद मौजूद रहे।
Post a Comment