विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के बसंतपुर गांव में जर्जर खंभों के सहारे चल रही है बिजली की सप्लाई कभी भी भारी दुर्घटना हो सकती है
पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/
जनपद महाराजगंज के विकास खण्ड लक्ष्मीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बसंतपुर में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है, ग्राम प्रधान और ग्रामीणों का आरोप है कि लगभग 1 वर्ष से हम लोग परेशान हैं, हमारे गांव की लगभग सभी पोलें जर्जर होकर लटकी हुई हैं तार भी खेतों में झुके हुए हैं जिससे कृषि कार्य में बाधा आ रही है ,गांव में भी छत पर रास्तों में तार झुके हुए हैं, जिससे बड़ा खतरा बना हुआ है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। और ग्रामीणों का यह भी कहना है कि आए दिन किसी ना किसी के घर में लाइन उतर ही जाता है, किसी तरह से बच बचाकर हम लोग अपना जीवन यापन कर रहे हैं, हमारा देश उन्नति की ओर जा रहा है आज भी हमारे गांव में लोहे की पोल लगी हुई है जिस पर लाइट उतरती रहती है, ग्रामीणों का और ग्राम प्रधान अख्तर अली का यह भी आरोप है , और यह भी कहना है कि इसकी शिकायत उप जिला अधिकारी को शिकायत पत्र दे दिया हूं लेकिन अभी अभी भी कोई अधिकारी कर्मचारी हमारे गांव का सर्वे तक करने नहीं आए ना ही हमारी समस्या को दूर किया गया, अगर हमारी समस्या दूर नहीं होगी तो हम विद्युत विभाग के आफिस के सामने जाकर के धरना प्रदर्शन करेंगे हमारा आग्रह है उच्च अधिकारियों से पर और प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री से आग्रह करते हैं कि हमारी समस्याओं को दूर कराई जाएं।
Post a Comment