रिश्ते को शर्मसार करने वाले कलयुगी हैवान पर मुकदमा दर्ज: जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
महराजगंज ब्रेकिंग
जिला प्रतिनिधि: शिवम पाण्डेय महराजगंज
सनसनी खबर आई है, महराजगंज जनपद से जहा एक व्यक्ति ने रिश्ते को तार तार कर रहा था, पीड़िता के तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।
पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक, कलयुगी भाई पर काली करतूत व अनैतिक छेड़छाड़ सहित मार पीट का आरोप लगाया है, तहरीर के मुताबिक आरोपी रिश्ते में बहन लगने वाली लड़की के साथ विगत एक वर्ष से छेड़छाड़ कर रहा था।
तहरीर के मुताबिक पीड़िता के मामा का बेटा अर्थात ममेरा भाई है आरोपी द्वारा पीड़िता पर विगत एक वर्ष से अश्लील हरकत करता आ रहा था, पीड़िता ने तंग आ कर माता को बताई फिर थाने में न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है। वही तहरीर के मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
Post a Comment