जेल बाईपास फोरलेन के लिए 199 करोड़ स्वीकृत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जेल बाईपास फोरलेन के लिए 199 करोड़ स्वीकृत

 

सदर सांसद रवि किशन शुक्ल ने मुख्यमंत्री को दिए धन्यवाद 

गोरखपुर प्रभारी गिरिजा शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट/

गोरखपुर जेल बाईपास फोरलेन के लिए 199 करोड़ स्वीकृत, सदर सांसद रवि किशन शुक्ल ने मुख्यमंत्री को दिए धन्यवाद ।

 गोरखपुर में कौवा बाग जेल बाईपास से खजांची चौराहा होते हुए बरगदवा तक करीब 8 किलोमीटर लंबी टूलेन सड़क जल्द ही फोरलेन हो जाएगी, इसके लिए सांसद रवि किशन और मेयर सीताराम जायसवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया ।

गोरखपुर में बहुत सारी नालियां एवं सड़कें खराब स्थिति में हैं, आमजन की कठिनाइयों को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में 93 सड़क एवं नाली के निर्माण कार्य जिसकी लागत 62 करोड़ रुपए तथा जिला नगरीय विकास अभिकरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री अल्पविकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना अंतर्गत नगर निगम के विभिन्न वार्डों 68 नाली एवं सड़क निर्माण जिसकी लागत 54 करोड़ 70 लाख स्वीकृत हुई है, इसके साथ ही बाहरी वार्डों के विकास के साथ ही जेल बाईपास का चौड़ीकरण कर फोरलेन बनाए जाने के लिए 199 करोड़ 39 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। उक्त बातें गोरखपुर के सांसद रवि किशन और महापौर सीताराम जायसवाल ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में कही ।

उक्त दोनों नेताओं ने कहा कि गोरखपुर की जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने मुख्यमंत्री जी से मांग की थी कि जर्जर सड़कों नालियों का संज्ञान लेते हुए उन्होंने राशि स्वीकृत की है सांसद एवं महापौर ने मुख्यमंत्री को गोरखपुर की जनता की तरफ से धन्यवाद देते हुए कहा कि जल्द ही इन कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री जी के हाथों होगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.