फरेंदा विधायक के प्रयासों से कोल्हुई लोटन मार्ग के चौड़ीकरण की धनराशि स्वीकृत
बहदुरी बाजार से गणेश यादव के साथ वसीम खान की रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के कोल्हुई लोटन मार्ग जो विगत कई वर्षों से इस मार्ग की स्थिति बद से बदतर हो गई थी, सड़क जर्जर हो गई थी अब इस सड़क के भी अच्छे दिन आने वाले हैं। जानकारी के लिए बता दें विधायक फरेंदा बजरंग बहादुर सिंह के प्रयासों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोल्हुई लोटन मार्ग चौड़ीकरण कार्य लगभग 9.20 किलोमीटर हेतु 26 करोड़ 89 लाख 28 हजार की धनराशि स्वीकृति दे दी है, अब जल्द ही इस रोड का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।बताते चलें कि सड़क चौड़ीकरण की खबर सुनते ही क्षेत्रवसियों में हर्ष की लहर दौड़ गई । स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रोड के निर्माण हो जाने के बाद बहुत लोगों को इससे लाभ मिलेगा क्यों कि यह सड़क सिद्धार्थनगर जनपद को जोड़ने वाली एक मुख्य सड़क है। सड़क के चौड़ीकरण की धनराशि स्वीकृत हो जाने से लोगो में अपार खुशी है। इस दौरान मधुर सिंह, बबलू विश्वकर्मा , प्रदीप पांडेय ,मुन्ने दुबे, जितेंद्र, सोलंकी सिंह, अरुण राय , अभिषेक रौनीयार, महेश अग्रहरि आदि लोगो ने खुशी जताई है।
Post a Comment