नौतनवां थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर उर्फ चरका में चोरों ने लाखों के जेवरात व नकदी पर किया हाथ साफ
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम बैजनाथपुर उर्फ़ चरका में बीते रात्रि में चोरों ने एक साथ कई घरों में हाथ साफ किया और बड़े आराम से निकल गए l चरका गाँव में ही शिवकुमार पुत्र ओरी, रामप्रीत पुत्र राजनारायण, एजाज पुत्र अकबाल व बृजलाल के घर एक के बाद एक कर खंगाल ले गए और तत्काल किसी को भनक नहीं लगी l शिवकुमार के घर के लोगों ने जब सामान बिखरा देखा तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गयी और इसकी सूचना तत्काल चौकी इंचार्ज अड्डा बाजार को दी l मौके पर पहुंच कर चौकी इंचार्ज अड्डा ने जाँच किया और जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया अड्डा बाजार क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलन्द हैं इससे पहले भी देवपुर, अड्डा बाजार व अन्य गांवों में चोरी की घटना आम हो गयी है, पुलिस अब तक चोरों से कोसों दूर है।इस संबन्ध में चौकी इंचार्ज अड्डा विकास यादव का कहना है कि सूचना मिली है जाँच कर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी l
Post a Comment