बृजमनगंज क्षेत्र के सहजनवां बाबू में हुई चोरियों का पर्दाफास, सभी अभियुक्त गिरफ्तार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बृजमनगंज क्षेत्र के सहजनवां बाबू में हुई चोरियों का पर्दाफास, सभी अभियुक्त गिरफ्तार


बृजमनगंज से सुबाष यादव की रिपोर्ट।

 बृजमनगंज थाना अंतर्गत ग्रामसभा  सहजनवां बाबू में बीते डेढ़ माह के अंदर ताबड़तोड़  5 चोरियों का खुलासा करते हुए बृजमनगंज पुलिस ने आज 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मालूम हो कि थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्रामसभा सहजनवां बाबू में बीते डेढ़ माह के अंदर एक के बाद एक करके ताबड़ तोड़ कुल पांच चोरियों की घटना हुई।इन चोरियों से पुलिस सकते में आई और खोज बीन करना शुरू कर दिया।
पहली चोरी की घटना बीते 3 अगस्त की रात सहजनवां बाबू खास में होमियों पैथिक अस्पताल  में हुई थी जिसमे एक इन्वर्टर दो बैट्री ।
दूसरी घटना 18 अगस्त की रात रामचन्द्र के घर हुई जिसमे दो एंड्राइड मोबाईल और 1300 रूपये।
इसी तरह अजमत के घर ताला तोड़कर 30 हजार की चोरी।
जयचन्द के घर से 18 हजार की चोरी। गांव के सामुदायिक भवन से लोहे की गेट की चोरी होने से गांव में सनसनी फ़ैल गयी थी।

सभी मामलों में चोरी का अभियोग दर्ज कर बृजमनगंज पुलिस छान बीन में लगी हुई थी। इस मामले में शनिवार को सभी चोरियों का खुलासा करते हुए थाना अध्यक्ष संजय दुबे ने बताया कि जांच के आधार पर मिले क्लू के आधार पर शुक्रवार की रात सहजनवां बाबू के बागीचे से बुद्धेश उर्फ़ तौलन पुत्र परमानन्द , रामकेश उर्फ़ कोइल पुत्र चेतराम, अनवर पुत्र मोहम्मद हुसेन, संदीप पुत्र परशुराम, राजेश पुत्र सोमन, शिवम् उर्फ़ बजरंगी पुत्र किशन कुमार निवासी सहजनवां बाबू खास एक ही गाँव से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से एक तमंचा जिन्दा दो कारतूस , दो अदद चाकू, एक गुच्छा चाभी सहित चोरी हुई एक इन्वर्टर दो बैट्री , लोहे का गेट और 2670 रूपये बरामद हुआ ।
सभी आरोपितों के विरुद्ध पहले से दर्ज चोरी के मुकदमे में आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी करते हुए निम्न धाराओ 171/20,375,411,197/20,457,380,,199/20,301,200/20,3/25,201/20,4/25,202//20,203/20,379,411,204/20,457,380,411,205/20सहित अनेक धाराओं में
जेल भेज दिया।
इस कार्यवाही एसआई प्रवीण कुमार सिंह, उमाकांत सरोज , हेड कांस्टेबल प्रेम शंकर दुबे , शिवेंद्र शाही, दीपक यादव, आदित्य यादव, सुशील उपाध्याय एसओ संजय दुबे के साथ रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.