कोल्हुई थाना क्षेत्र के एकसड़वा चौराहे से मुखबिर की सूचना पर बरामद की गई 12 बोरा कनाडियन मटर
बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट
कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत एकसड़वा चौराहे से मुखबिर की सूचना पर एक सेंट्रो कार से एसएसबी जोगियाबारी एवं जोगियाबारी पुलिस द्वारा 12 बोरा कनाडियन मटर बरामद की गई तथा चालक को गिरफ्तार कर कोल्हुई थाने लाया गया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 11 बजे नौतनवा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार सेंट्रो कार जिसका नंबर डी एल 6 सी जी 8462 को मुखबिर की सूचना पर चौकी इंचार्ज जोगियाबारी रामजीत राम चौधरी ,कांस्टेबल हिमांशु मिश्र एवं एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा रोका गया और 12 बोरा कनाडियन मटर बरामद की गई तथा एक तस्कर कृष्णा जायसवाल पुत्र राज जायसवाल निवासी महुआरी जनपद महराजगंज को गिरफ्तार कर कोल्हुई थाना लाया गया।इस संबंध में चौकी इंचार्ज जोगियाबारी रामजीत राम चौधरी ने बताया पकड़ी गई कनाडियन मटर को एवं तस्कर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 3/11 के तहत कार्यवाही कर कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया।
Post a Comment