वाराणसी में 209 कोरोना पाजटिव पाएं गये - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

वाराणसी में 209 कोरोना पाजटिव पाएं गये


वाराणसी से आर ए खान की रिपोर्ट


वाराणसी में 209 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ कोरोना मरीजों
 की आंकड़ा आठ हजार को पार करते हुए 8551 तक पहुँचा।
होम आईशोलेशन और कोविड अस्पतालों में इलॉज के बाद 6547 मरीज हुए ठीक।
इलाज़ के दौरान 3 मरीजों की मौत के साथ कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 146 तक पहुँचा।
अलग-अलग कोविड अस्पतालों और होम आईशोलेशन के जरिये 1858 पॉजिटिव मरीजों का चल रहा है इलॉज।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.