नक्खी घाट,सिधवा घाट , मीरा घाट व धोबिया घाट के आसपास के रिहायशी इलाके वरुणा नदी के पानी से घिरे, लोगों की रातों की नींद हराम
वाराणसी से आर ए खान की रिपोर्ट
वाराणसी के नक्खी घाट में वरुणा नदी में आये उफान के वजह से लोगों के घरों में पानी घुसना शुरू हो गया है यहां के लोग रात भर जाग कर अपने घरों और सामानों की सुरक्षा कर रहे हैं ,नक्खीघाट सिधवा घाट मीरा घाट धोबिया घाट आदि क्षेत्रों में सैकड़ों मकान पानी से घिर चुके हैं, वरुणा का पानी बढ़ने से लोगों की नींद हराम हो गई है। प्रशासन की तरफ से कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई है, लगता है जब लोग पानी से पूरी तरह से डूब जाएंगे तब जाकर प्रशासन की नींद खुलेगी । इस क्षेत्र के लोगों ने विभाग के संबंधित अधिकारियों से मांग किया है कि अविलंब बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में बचाव राहत व लोगों की सुरक्षा की व्यवस्था किया जाय।
Post a Comment