कोविड-19 के मद्देनजर स्टार हॉस्पिटल आनंदनगर को आशुतोष पाण्डेय ने दिए तीन बड़ा ऑक्सीजन सिलेंडर
तहसील ब्यूरो फरेंदा से मुहम्मद साजिद खान की रिपोर्ट/
महराजगंज जिले के फरेंदा में स्थित स्टार हॉस्पिटल जिस प्रकार से कोरोना काल में आगे बढ़ कर लोगों कि सेवा कर रहा है, मुफ्त में कोविड-19 टेस्ट या फिर हाल ही में फरेंदा में स्थित वृद्धाश्रम में शिविर लगाकर इलाज करना, गरीबों का निशुल्क जांच ,मंदिर पर निशुल्क भक्तों का जांच करना आदि से प्रभावित होकर लोगों के सर्वप्रिय आशुतोष कुमार पांडे (तारक फार्मा पादरी बाजार, गोरखपुर) तीन बड़ा ऑक्सीजन सिलेंडर सहयोग में दिए जिससे ऑक्सीजन की कमी ना होने पाए और मरीजों का इलाज हो सके, इस प्रकार के सराहनीय कार्य को किए जाने से स्टार हॉस्पिटल परिवार व क्षेत्र के तमाम लोग पांडे जी की प्रशंसा कर रहे हैं।
Post a Comment