रोहिन नदी ने मचाया तांडव पानी से घिरे दर्जनो गांव
समरधीरा से संतोष कुमार की रिपोर्ट
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के मझार क्षेत्र में बहने वाली रोहिन नदी ने तबाही मचाना शुरू कर दिया, सड़को पर पानी बहने लगा गांवो का सम्पर्क टूटने लगा, गांव के लोगों में चिंता की लकीर दिखायी देने लगी है, पानी ने मठिया ईदु, खालिकगढ़, रानीपुर, मछलीहवां, करीमदादपुर, अमहवा व गौहरपुर समेत दर्जनों गांवों को घेर लिया साथ ही हजारों एकड़ फसल डूब गयी, पानी इतने उफान पर है कि रानीपुर समरधीरा होते हुये महराजगंज जाने वाले मार्ग के रघुनाथपुर के आगे पानी बहने लगा जिससे आने जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़रहा है।
इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी नौतनंवा प्रमोद कुमार ने बताया कि अगर बाढ़ आती है तो बाढ़ से निपटने के लिये हमारी टीम पूरी तरह से तैयार है और मौके पर नजर रख्खी जा रही है, पीड़ित लोगों की मदद की जायेगी वहां निवास करने वालों की पूरी मदद की जायेगी।
Post a Comment