महराजगंज फरेंदा रोड पर स्थित त्रिमुहानी नदी में 17 सितंबर को गिरी थी हंटर जीप - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

महराजगंज फरेंदा रोड पर स्थित त्रिमुहानी नदी में 17 सितंबर को गिरी थी हंटर जीप


 * जीप में सवार लापता युवक अरमान के शव को 24 घंटे बाद भी नहीं बरामद कर पायी एनडी आरएफ व पुलिस की टीम गयी वापस।

रिजनल प्रभारी गोरखपुर
नसीम खान के साथ तहसील ब्यूरो फरेंदा से मुहम्मद साजिद खान की रिपोर्ट/

फरेंदा महराजगंज 18 सितंबर शुक्रवार 17 सितंबर को शाम 5 बजे फरेंदा थाना क्षेत्र के परसिया बुजुर्ग के निवासी हंटर जीप में सवार होकर महराजगंज की तरफ से घर वापस आ रहे थे कि आगे त्रिमोहानी नदी पुल के नीचे जीप अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई, जिसमें जीप में तीन लोग सवार थे उसमें से दो लोग देवेन्द्र व दुर्गेश तैरते हुए बाहर निकल गये व तीसरा युवक अरमान लापता हो गया था।जिसकी सूचना प्रसाशन को मिलते ही पुलिस व एन डी आर एफ की लापता युवक अरमान को खोजने में लग गयी थी, तभी से सर्च आपरेशन जारी रहा 18 सितंबर को शाम तक एनडीआरएफ की टीम व पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत अन्य पुलिसकर्मी खोज बीन में जुटे रहें लेकिन 26 घंटे तक त्रिमोहानी घाट से लेकर बड़हरा घाट तक सर्च आपरेशन व पुलिस टीम खोजबीन करती रही लेकिन लापता युवक अरमान का शव बरामद नहीं हुआ ‌।वहीं 18 सितंबर को शाम  को पुलिस व एनडीआरएफ टीम वापस चली गई।
इस दौरान नायब तहसीलदार फरेंदा पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्रा कोतवाल फरेंदा मनीष कुमार सिंह आर के सिंह उपनिरीक्षक अरून यादव कांस्टेबल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.