ब्लॉक लक्ष्मीपुर कार्यालय का एसडीएम नौतनवां ने किया औचक निरीक्षण,मचा हड़कंप, कटेगा पांच कर्मियों का वेतन
लक्ष्मीपुर/पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/
विधानसभा नौतनवां क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मीपुर ब्लॉक कार्यालय का एसडीएम नौतनवां ने किया औचक निरीक्षण,मचा हड़कंप, कटेगा पांच कर्मियों का वेतनमिली जानकारी के अनुसार नौतनवां के उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने शुक्रवार को लक्ष्मीपुर ब्लाक का औचक निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने उपस्थिति पंजिका तलब की तथा उसका निरीक्षण किया तो महज एक कर्मचारी उपस्थित पाया गया जबकि पांच कर्मचारी अनुपस्थित रहे। जिनका एक दिन का वेतन काटने के लिए जिलाधिकारी महोदय को पत्र प्रेषित कर दिया गया।
प्राप्त खबर के मुताबिक उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने लक्ष्मीपुर ब्लाक की व्यवस्था देखने के उद्देश्य और औचक निरीक्षण किया। उन्हें पहले से ही सूचना थी कि यहां के कर्मचारी नियमित रूप से आते नहीं हैं। और जनता के हितों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है। इस पर गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया । जिसमें महज एक कर्मचारी घनश्याम उपस्थित मिले।
जबकि राजेश कुमार श्रीवास्तव एडीओ आईएसबी, रामचंद्र प्रसाद लेखाकार ,रविंद्र नाथ यादव, मेवा लाल श्रीवास्तव , महेंद्र प्रसाद एडीओ, आदि कर्मचारी अनुपस्थित मिले इन कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्णय लिया गया।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि अनुपस्थित मिले 5 कर्मचारियों का वेतन काटने के लिए जिलाधिकारी महोदय को पत्र प्रेषित कर दिया गया है।
Post a Comment