वाराणसी में 150 कोरोना संक्रमित मिले पाजटिव, 160 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए, 1 मरीज की मौत भी हुई है - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

वाराणसी में 150 कोरोना संक्रमित मिले पाजटिव, 160 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए, 1 मरीज की मौत भी हुई है


वाराणसी से रियाज अहमद खान के साथ जमील अख्तर की संयुक्त रिपोर्ट/

 वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 11771 मरीज हो गया है,कोरोना संक्रमण  को हराकर 9965 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके  हैं, एक्टिव मरीज की संख्या 1615 है। कोरोना के कारण अब तक 191 मरीजो की मौत हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.