थाना कोल्हुई क्षेत्र के खरहरवा ग्राम में हुई सेंधमारी की घटना में दो महिलाओं की हुई गिरफ्तारी
बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/
कोल्हुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा खरहरवा में हुए दो मकानों में सेंध काटकर चोरी के मामले में 2 महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार खरहरवा में शनिवार की रात हुए भदई एवं मातिबर के घर में पीछे से सेंध काटकर चोरों द्वारा लाखों के जेवर पर हाथ साफ कर दिया गया था, इस संबंध में पुलिस ने खोजबीन कर दो महिलाओं, लखरुद पत्नी सुखारी उम्र 52 वर्ष निवासी बिस्वा बड़का टोला, काली मंदिर थाना तरकुलवा जनपद देवरिया और दूसरी महिला कृष्णावती पत्नी नगीना उम्र 45 वर्ष कंचनपुर थाना तरकुलवा जनपद देवरिया को मुखबिर की सूचना पर खैराघाट से गिरफ्तार किया गया । इनके साथ रह रहे पुरुष मौके से फरार हो गए । मिली जानकारी के अनुसार ये सब मधु बेचने का कार्य दिन में करते थे । इन महिलाओं के पास से 1 जोड़ी पायल, बिछिया, सोने की अंगूठी,आला नकब बरामद किया गया । इस संबंध में थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान ने बताया कि पकड़ी गई महिलाओं के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए की भा द वि की धारा 457,380,411 के तहत मुकदमापंजीकृत कर जेल भेज दिया गया । गिरफ्तारी करते वक्त पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कोल्हुई रामसहाय चौहान समेत सब इंस्पेक्टर भगवान बख्श, कांस्टेबल सुनील यादव, कांस्टेबल गिरिजेश यादव ,महिला कांस्टेबल बेबी सिंह ,नीतू गुप्ता आदि मौजूद रही।
Post a Comment