पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के रोहिन नदी में डूबने से युवक की मौत
युवक भैंस चराने गया हुआ था,पैर फिसलने से नदी के गहरे पानी में चला गया
पुरन्दरपुर से वसीम खान व गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्टपुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मझार कुड़ियहवा के पास रोहिन नदी में ग्राम पंचायत समरधीरा टोला पड़रहवा निवासी अवधेश चौहान पुत्र स्व०जोखई उम्र 22 वर्ष मंगलवार को दोपहर बाद करीब दो बजे भैंस चराने गया था।भैंस नहलाते समय अचानक नदी के गहराई में फिसलने से डूब गया।डूबने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।घटनास्थल पर देखने वालों की भारी भीड़ जुट गई।मौके पर पुरंदरपुर पुलिस पहुंची। स्थानीय कुछ लोगों द्वारा तलाश शुरू कर दिया गया था, काफी मशक्कत के बाद युवक को नदी से तलाश कर लिया गया।नदी से बाहर निकाला गया देखा गया कि सांसे चल रही थीं कि तत्काल यूपी 100 के वाहन से सीएचसी बनकटी इलाज के लिए ले जाया गया।जहां चिकित्सकों ने युवक अवधेश को मृत घोषित कर दिया। पुरंदरपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेज दिया।इस सम्बंध में इंस्पेक्टर पुरंदरपुर शाह मोहम्मद का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
Post a Comment