महराजगंज जनपद में आज 124 नये कोरोना मरीज मिले पाजिटिव-- जिलाधिकारी
रिजनल प्रभारी गोरखपुर
नसीम खान की रिपोर्ट
जिलाधिकारी डा 0 उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जनपद में 2584 ब्यक्तियों की सैम्पलिगं में आज 124 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं ।अब तक 49221 ब्यक्तियों की सैम्पलिंग किया गया है ।
इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3277 हो गयी है ,तथा सक्रिय मामले 2413 व स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले ब्यक्तियों की कुल संख्या 829 है। होम आईसोलेशन में 1392 मरीज हैं, तथा अब तक 35 संक्रमित मरीजो का उपचार दौरान मृत्यु हो चुकी है । महराजगंज में 20, ,परतावल 18,फरेन्दा में 18,घुघुली में 12, बृजमनगंज 10, लक्ष्मीपुर 10,मिठौरा 10,सदर 7,पनियरा 6, नौतनवा 4,सिसवा 4,निचलौल 2, एम ए एम 2,धानी 1 कोरोना वायरस संक्रमित ब्यक्ति पाये हैं ।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील भी किया है कि कोरोना वायरस से बचाव में सुझायें गये उपायो को अपनायें ।अनावश्यक रूप से बाजार में घर से न निकलें, सभी ब्यक्ति दो गज की दुरी व मास्क का प्रयोग अवश्य करें ।
Post a Comment