तालाब में मछलियों के मृत मिलने से मत्स्य पालन करने वाले लोगो मे मचा हडकंप - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

तालाब में मछलियों के मृत मिलने से मत्स्य पालन करने वाले लोगो मे मचा हडकंप


ककरहवा।
क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा दुल्हा सुमाली के टोला मगरहिया मे पंचम  जीविकोपार्जन करने के लिए पछली का पालन करते है।प्रति दिन वह तालाब मे मछलियो को दाना खिलाते है।आज जब मछलियो का दाना लेकर तालाब पर पहुंचे और तालाब मे दाना डाल रहे थे कि उनकी नजर तालाब मे तैर रही रही मृत मछलियो पड़ी और घबरा गए । यह जानकारी पूरे गांव मे फैल गई ।पंचम ने बताया कि हम गरीब परिवार का भरण-पोषण इन्ही मछलियो को बेच कर गुजारा करते है। तालाब मे मृत पड़ी मछलिया लगभग 4 कुंतल के ऊपर थी।किस कारण से मछलिया मरी हुई है हमे जान कारी नही है।ऐसे ही दो दिन पहले खरहरा मे परमेश्वर भी  जीविकोपार्जन के लिए मछली का पालन कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते है। तालाब मे मृत पड़ी मछलिया लगभग पांच कुंतल के मर जाने के कारण गरीब परिवार मे यही कमाई का जरिया है। मत्स्य पालन करने वाले लोगो मे हडकंप मच गया है।
किस कारण मछलिया मर रही है जब इस संबंध मे डाक्टर बिमल से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन करने वाले घबराइए नही,जब मौसम परिवर्तन हो और  36 घंटे से अधिक बादल छाया हुआ है तो मछलियो के लिए  तालाब मे आक्सीजन की कमी  हो जाती है और उनके मरने की सम्भावना बढ जाती है।जिस तालाब मे पानी का आदान-प्रदान होता है वहा पर मछलियो का विकास तेजी से बढता है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.