विकास खण्ड फरेंदा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिधवारी में इंटरलॉकिंग निर्माण में मानक की उड़ाई जा रहीं हैं धज्जियां - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विकास खण्ड फरेंदा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिधवारी में इंटरलॉकिंग निर्माण में मानक की उड़ाई जा रहीं हैं धज्जियां


रिजनल प्रभारी गोरखपुर, नसीम खान

===========================
  जनपद महाराजगंज के फरेंदा ब्लाक अंतर्गत सिधवारी ग्राम सभा के भजनपुर टोला में बन रहे इंटरलॉकिंग सड़क में मानक की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां लोकल बालू की जगह मिट्टी डालकर कराया जा रहा है निर्माण कार्य
आपको बता दें कि मौके पर चल रहे निर्माण कार्य में धांधली को देखते हुए स्थानीय नागरिक गंगाराम यादव ने मीडिया को बताया कि यह निर्माण कार्य पूरी तरीके से मानक की अनदेखी करके कराया जा रहा है। लोकल बालू की जगह निर्माण कार्य में मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है, जो कि मानक के पूर्ण रूप से विपरीत है, वहीं मीडिया ने जब संबंधित अधिकारी से बात किया तो अधिकारी ने काम को बंद कराकर जांच करने की बात कही ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.