लिंगानुपात में कमी को देखते हुए डीएम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर पर निगरानी रखने का दिए निर्देश - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

लिंगानुपात में कमी को देखते हुए डीएम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर पर निगरानी रखने का दिए निर्देश


रिजनल प्रभारी गोरखपुर
नसीम खान
====================================
  जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पी सी पी एन डी टी जिला सलाहकार समिति की बैठक कर निर्देश दिया कि लिंगानुपात में कमी के प्रति संचालित अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों को बराबर जांच किया जाय कि महिलाओं के गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व लिंग चयन प्रतिषेध/ भ्रूर्ण परिक्षण कर लड़की या लड़के की चयन कर गर्भपात कराने वाले अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र के प्रति कार्यवाहियां की जायं ।
इसके तहत डिप्टी सी ए ओ आइ ए अन्सारी ने बताया कि जनपद में 36 पंजीकृत अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर है तीन सरकारी व 33 निजी अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर हैं । अवैध रूप से संचालित 7 अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र को सील कर एफ आई आर दर्ज कराया गया ।
बैठक में सी एम ओ ए के श्रीवास्तव, डिप्टी सी एम ओ आइ ए अन्सारी सहित समिति के सदस्य डा0 राकेश कुमार बालरोग विशेषज्ञ,सरोज पाण्डेय,राजेश मणि त्रिपाठी,सिराजुददीन खान उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.