तस्करों ने एसएसबी जवान पर किया हमला , जिला अस्पताल में जवान भर्ती - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

तस्करों ने एसएसबी जवान पर किया हमला , जिला अस्पताल में जवान भर्ती


दो दर्जन तस्करों ने चकरार गांव के पास किया हमला 

रिजनल प्रभारी गोरखपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
===============================
 एसएसबी बीओपी बरगदवा में तैनात जवान पर शुक्रवार की सुबह थाना क्षेत्र के इंडो नेपाल से सटे गांव चकरार के पास गश्त कर रहे जवान अमरेन्द्र पांडेय 37 वर्ष पर खाद लेकर नेपाल जा रहे तस्करों ने हमला कर लहूलुहान कर दिया । तस्कर जवान को घायल करने के बाद खीचकर नेपाल लेकर जा रहे थे । जिसको देख आक्रोशित ग्रामीणों ने तस्करों को दौड़ा लिया । ग्रामीणों को देख तस्कर जवान को छोड़कर भाग खड़े हुए । घायल जवान को जिला अस्पताल रेफर  कर दिया गया ।
बरगदवा थाना क्षेत्र के सरहदी गांव चकरार के पास एसएसबी के दो जवान शुक्रवार की सुबह गश्त कर रहे थे । उसी दौरान बरगदवा से बाइक पर दो बोरी खाद लादकर एक तस्कर नेपाल की तरफ जा रहा था । गश्त कर रहे जवानों ने खाद को पकड़ लिया । जिसके बाद तस्कर नोकझोक करने लगा । तभी अन्य तस्कर भी वहां पहुंच गए तथा एसएसबी जवानों पर लामबंद होकर हमला कर लहूलुहान कर दिया । इतना ही नही तस्कर जवानों को खीचकर नेपाल की तरफ ले जाने लगे । जिसको देख ग्रामीण भड़क उठे तथा लाठी डंडे लेकर तस्करों को दौड़ा लिया । ग्रामीणों को देख तस्कर भाग खड़े हुए । घायल जवान अमरेन्द्र पांडेय को निचलौल सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां गंभीर जवान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।
एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट मनोज सिंह का कहना है कि बरगदवा गांव के एक तस्कर को चिन्हित कर लिया गया है । शीघ्र ही पुलिस को तहरीर देकर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.