क्षेत्रीय सहकारी समित लिमिटेड इफको ककरहवा मे खाद वितरण के दौरान सोसल डिस्टेंसिंग की उडी धज्जिया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

क्षेत्रीय सहकारी समित लिमिटेड इफको ककरहवा मे खाद वितरण के दौरान सोसल डिस्टेंसिंग की उडी धज्जिया


अनिल शुक्ला की रिपोर्ट
बर्डपुर―सिद्धार्थ नगर
ककरहवा।बर्डपुर विकास क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा दुल्हा सुमाली मे स्थित क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड इफको ककरहवा मे यूरिया खाद के लिए किसानो की लंबी कतार हमेशा लगी रहती है सोसल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उडाते हुए बिना मास्क के लोग एक-दूसरे से चिपके हुए दिखाई दिए। कुछ लोगो का कहना है कि जब भी यूरिया खाद आता है तो तस्करो की भीड़ जमा हो जाती है।सूत्रो का कहना है कि उन्हे न तो करोना वायरस संक्रमण का खतरा है न ही प्रशासन का यूरिया खाद नेपाल सीमा के उस पार जाने पर एक बोरी यूरिया खाद   1100 रूपए मे बिक रहा है ।आसपास के लोगो का कहना है कि जब भी यूरिया खाद आता है तो तस्करो के लिए खाद साधन सहकारी समिति ककरहवा कभी सुबह चार बजे ही खुल जाता है, कभी शाम सात बजे खुला रहता है।क्यो कि तस्करो से प्रति बोरी खाद 4 सौ 80 रुपए से अधिक दाम मे खाद बेची जा रही है। क्षेत्रीय किसान राम कृपाल, बलिराम, रामसेवक, रामकिशोर, कैलाश, रामकिशन, सर्वेश, प्रेममिलन क्षेत्र के आदि किसानो ने बताया कि क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड इफको ककरहवा के इंचार्ज द्वारा किसानो से 330 रूपए प्रतिबोरी  खाद का दाम किसानो से लिया जा रहा है। चार पांच किसानो को खाद देने के बाद बाकी किसानो से कहा जाता है कि कल आइए,दस बजे तक आइए ऐसे कहकर दौड़या जाता है। क्षेत्रीय किसानो का कहना कि एक ट्रक मे 300 बोरी यूरिया खाद आया 24 घंटे पूरे होने तक एक ट्रक खाद खत्म कह दिया जाता है,कुछ किसान पाये कुछ परेशान होकर वापस लौट गए,तस्करो के लिए खाद साधन सहकारी समिति ककरहवा से कभी भी दे दिया जाता है।कोई समय सीमा नही है। तस्कर माला माल आम किसान परेशान एक बोरा यूरिया खाद के लिए परेशान कुछ किसानो का का कहना है कि एक आधार पर किसानो को एक से दो बोरा यूरिया खाद दिया जाता है।दाम 300 सौ रुपए से 340 रूपया तक वसूल किया जाता है,और रसीद केवल 266 रूपए 50 पैसे का रसीद ही किसानो को दिया जाता है।किसानो से मुनाफा प्रति बोरी यूरिया खाद मे 60 से 70 रूपए लिया जा रहा है ।ककरहवा क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड इफको ककरहवा से किसान परेशान होकर 10 से 15 किलोमीटर दूर मोहाना बाजार या सिकरी बाजार मे जा कर खाद ला रहे है ।

जब इस संबंध मे सहकारी समिति ककरहवा के अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ल से बात हुई तो उन्होंने कहा कि हमे इसकी जानकारी नही है।यूरिया खाद की कीमत 266 रूपए 50 पैसे है।अगर किसानो से 330 रूपए ले रहे तो गलत है,किसान भाई अगर  यूरिया खाद की लिखित शिकायत दर्ज कराते है तो इसकी जांच कराकर संबंधित के खिलाफ जांच के लिए  जिलाधिकारी को एक रिपोर्ट सौंप कर कार्यवाही की मांग की   जायेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.