108 नये कोरोना मरीज मिले पाजिटिव --जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार
रिजनल प्रभारी गोरखपुर/नसीम खान की रिपोर्ट
================================
जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जनपद में 20036 व्यक्तियों की कोरोना सैम्पलिगं किया गया जिसमें 108 कोरोना मरीज और पाए गये हैं।
इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मरीजो की सख्या 1129 हो गयी है और सक्रिय मामले 600,एंव स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 519
हो गई है । महराजगंज 18, नौतनवा 41 ,सिसवा 16,परतावल 3,निचलौल 10, घुघुली 10,पनियरा 01,मिठौरा 02,अदर के 07 केस है। जनपद के 104 कोरोना पाजीटिव ब्यक्ति होम आइसोलेशन में है ग्रामीण निगरानी समिति सर्तक निगाह रखे जिससें घर से बाहर न जाय,अगर नियम का पालन नही करते है तो उचित कार्यवाही की जाय ।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी सम्मानित नागरिक,आम पब्लिक एंव ब्यापारिक प्रतिष्ठानो से कोरोना वायरस बचाव हेतु सुझायें गये उपायो को अपनाये,दो गज की दुरी व मास्क लगाये,अनावश्यक बाजार हाट न घुमे, घर पर हाथ को साबून से धोये, बाहर सेनेटराईज का प्रयोग करें । तभी कोरोना से निजात मिलेगी । उन्होने अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि सभी थानाध्यक्षो तथा चौकी इन्चार्जो को निर्देश जारी करें कि बाजार में बिना मास्क,हेलमेट तथा एक मोटर साईकिल पर तीन सवारियो के प्रति दण्डात्मक कार्यवाही के साथ गाडियो को सीज किया जाय । इस अभियान के तत्वरित गति दिया जाय,किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय ।
Post a Comment