ग्रामीणों ने सड़क पर जल भराव को लेकर दुःख जताया
ब्लाक प्रभारी संदीप सरोज की रिपोर्ट
मऊ जनपद के विकास खण्ड मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिगारी के मार्ग पर लंबे समय से नाला न बन पाने से सड़क पर जलभराव की समस्या है, जिसकी वजह से संक्रमण का खतरा बना हुआ है,मुख्य मार्ग होने से इसी मार्ग से ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है, लोग कीचड़ से डूबी हुई सड़क से गुजरने को मजबूर है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से बच्चे, बुजुर्ग, महिला, और पुरुष अपनी जान जोखिम में डालकर इस जगह से आने जाने को मजबूर है, वहाँ के स्थानीय ग्रामीणों का कहना है, कि लगभग दो वर्ष बित गये लेकिन आज तक उक्त मार्ग को नही बनवाया गया, ग्रामवासी खेलाड़ी राजभर,बृजकिशोर राजभर,अभिराज यादव,हरी शर्मा ने बताया कि आते जाते समय लोग कीचड़ में गिर जाते है, कई बार तो ऐसा हुआ कि लोग गिर के घायल भी हो जाते है,परन्तु लगभग दो वर्ष हो गया लेकिन इस समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं निकला। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बारिश न होने की स्थिति में तो सड़क का ये हाल है , और बारिश हो जाने की अवस्था मे सड़क पर घुटने इतना पानी लग जाता है ।और लोग पानी के अन्दर से ही डरते डरते आते जाते है।
Post a Comment