बुनकर करेंगे मुर्री बन्द बुनकारी उद्योग से जुड़े सभी कार्य रहेंगे बन्द-- मकबूल हसन व हैदर महतो, बुनकर तंजीम बुनकर संगठन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बुनकर करेंगे मुर्री बन्द बुनकारी उद्योग से जुड़े सभी कार्य रहेंगे बन्द-- मकबूल हसन व हैदर महतो, बुनकर तंजीम बुनकर संगठन


वाराणसी से आर ए खान के साथ जमील अख्तर की रिपोर्ट

वाराणसी में पॉवरलूम बुनकरों के फ्लैट रेट बिजली योजना समाप्त किये जाने का मुद्दा गरमाया पावरलूम बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को बहाल किये जाने के मुद्दे पर प्रदेश भर के बुनकर संगठनों व तंज़ीमों द्वारा एक सितंबर से पॉवरलूम  बन्दी की घोषणा को धार देते हुए बुनकर बेरादराना तंज़ीम चौदहों के सरदार मक़बूल हसन और चौंतीस के सरदार हैदर महतो ने अनिश्चित कालीन मुर्री बन्द का एलान किया है। जिसके अनुसार बुनकारी उद्योग से संबंधित सभी तरह के काम धंधे पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। सरदार साहेबान ने सभी बुनकरों से यह अपील की है कि इस जन आंदोलन को सफल बनाने के लिए बुनकर एकता का सबूत दें।
लोहता में बुनकर तंज़ीम चौंतीस के सरदार जनाब गुलाम हैदर साहब के आवास पर तमाम सम्मानित सरदार व सामाजिक, मानिन्द और बुनकर भाइयों की एक मीटिंग हुई जिसमें उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा पावरलूम बुनकरों को 2006 से दी जा रही फ्लैट रेट बिजली योजना को बन्द कर दिए जाने की निन्दा की गई और सरकार के इस फैसले के खिलाफ सभी बुनकरों ने एक आवाज़ में अपनी मुर्री को अनिश्चितकाल के लिए बन्द करके उत्तर प्रदेश सरकार के इस निर्णय का विरोध करने का फैसला लिया है।
उधर पीलीकोठी स्थित बुनकर तंज़ीम चौदहों के सरदार हाजी मक़बूल हसन के आवास पर आयोजित मीटिंग में भी पॉवरलूम बुनकरों की अनिश्चितकालीन बंदी को समर्थन देते हुए मुर्री बन्द का एलान किया गया। लोहता और पीलीकोठी में हुई बैठकों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह अनुरोध भी किया गया है कि बुनकरों की समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र अतिशीघ्र प्रभावी कदम उठाए जाएं और कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी से पैदा आर्थिक संकट जिससे बुनकर भुखमरी और फाकाकशी पर मजबूर हो गए हैं और पेट पालने के लिए घर के ज़रूरी सामान और पॉवरलूम को कबाड़ के भाव बेचने की नौबत आगयी है। इससे बुनकरों को निकालने के लिए फ्लैट रेट पर बिजली सप्लाई की पुरानी व्यवस्था को बहाल करने व अप्रैल से जुलाई तक बिजली बिल माफी का निर्णय अविलम्ब पारित करें।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.