कई संगठन के लोग हुए इकट्ठा बुनकरों को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए बनायी रणनीति - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कई संगठन के लोग हुए इकट्ठा बुनकरों को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए बनायी रणनीति


आज़मगढ़ मण्डल प्रभारी राजीव शर्मा

मऊ । उत्तर प्रदेश बुनकर फोरम के अध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन अरशद जमाल के कैम्प कार्यालय पर विभिन्न व्यापारी संगठनों, बुनकर संगठनों, किराना कमेटी, सूता कमेटी के सदस्यों की बैठक हुआ। इसमें प्रदेश सरकार द्वारा बुनकरों के फ्लैट रेट के पासबुक को समाप्त करके बिल से भुगतान के लिए नया शासनादेश जारी करने पर आक्रोश प्रकट किया गया। साथ ही साथ सरकार से बुनकरों को फ्लैट रेट पासबुक बहाल करने की मांग किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पावरलूम उद्योग यूं ही कई सालों से खराब हालत से गुजर रहा है, ऐसी परिस्थिति में पावरलूम विद्युत बिल में मिलने वाली सब्सिडी समाप्त होने से इस उद्योग पर तबाही के संकट छा गए है। साथ ही डाउन के कारण बुनकर वैसे ही तबाह हो चुका है, लाक डाउन के कारण ही बुनकर कोई आंदोलन भी नहीं कर पा रहे हैं। बैठक के दौरान पूर्व चेयरमैन अरशद जमाल ने 2006 के शासनादेश और 2019 के आदेश में अंतर को विस्तार से बताया। उन्होंने ये भी बताया के अब तक प्रदेश स्तर के संगठन द्वारा अनेकों बार लखनऊ और बनारस तथा गोरखपुर में बैठक किया जा चुका है। कई बार मुख्यमंत्री, कपड़ा मंत्री और ऊर्जा मंत्री से मुलाकात करके अनुरोध भी किया जा चुका है, मगर कोई सुनने को तैयार नहीं है। विभाग द्वारा बुनकरों का उत्पीड़न आरम्भ हो चुका है।
घंटो चली इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया के जब तक आंदोलन को गति नहीं दी जाएगी तब तक सरकार बुनकरों की कठिनाई को नहीं समझ पाएगी। बैठक में कहा गया कि अधिकारियों द्वारा बुनकरों के बारे में सरकार को भ्रामक सूचनाएं दी जाती है। बैठक में तय हुआ के आंदोलन में प्रदेश स्तर पर बनी रूप रेखा को ध्यान में रखकर सभी जनपदों में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करके सरकार तक अपनी आवाज़ को पहुंचना चाहिए। सर्वसम्मति से फैसला हुआ के एक बड़ी बैठक आगामी 1 सितम्बर को रखी जाए और उसमे नगर के इलावा अदरी, कोपागंज, घोसी, खैराबाद, मोहम्दाबाद, वलीदपुर भिरा, मुबारकपुर, जहानागंज और बहादुर गंज के भी बुनकर प्रतिनिधियों और व्यपारियो को बुलाया जाए और उनके सुझाव लेकर आंदोलन की रूपरेखा तय किया जाए। 1 सितम्बर की बैठक बुलाने के लिए अखिल भरती व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता, उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष अजय साहू और व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष शफीक डायमंड को अधिकृत किया गया। बैठक में बुनकरों और व्यापारियों का कहना था के सरकार ने अगर बुनकर विरोधी फैसला वापस नहीं लिया तो मजबूर होकर अपना विद्युत कनेक्शन सामूहिक रूप से पीडी करा देंगे, क्योंकि इतनी मंहगी बिजली का बिल देकर लूम चलाना संभव नहीं है। बैठक की अध्यक्षता व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी जफर अहमद जनता तथा संचालन पूर्व चेयरमैन अरशद जमाल ने किया। बैठक में डॉ. राम गोपाल गुप्ता, ब्रज भूषण गुप्ता, खालिद अंसारी, ज़हीर सेराज, अल्ताफ अंसारी, शफीक डायमंड, कॉमरेड अनिस, मौलवी इक़बाल मोहम्मदी, नौशाद अहमद, अजय साहू, बसंत कुमार उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.