जिलाध्यक्ष अजय पासी द्वारा ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों को कराया गया सपथ ग्रहण - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जिलाध्यक्ष अजय पासी द्वारा ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों को कराया गया सपथ ग्रहण


मण्डल प्रभारी राजीव शर्मा व संदीप सरोज की संयुक्त रिपोर्ट


पासी सेना गाजीपुर के जिलाध्यक्ष अजय पासी के नेतृत्व में ब्लॉक अस्तर के पदाधिकारीयो की अहम बैठक करते हुए आज दिनांक 30/08/2020 को पासी सेना गाजीपुर में ब्लॉक अस्तर के पदाधिकारीयो को नियुक्ति करते हुए सपथ ग्रहण कराया गया, यह नियुक्ति जिलाध्यक्ष अजय पासी के नेतृत्व में किया गया । जिसमे सुनील पासी को बिरनो ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया, व राधेश्याम पासी को विधान सभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिला अध्यक्ष अजय पासी जी ने यह बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य  यह है कि हमारे समाज को  कोई भी प्रताड़ित न करे तथा हमारे समाज को निचा दिखाने की कोशिस न करे ,व हम सबको एक होकर अपने पासी संगठन को मजबूत बनाना ,तथा हम सब को अपने समाज को शिक्षित और जागरूक करना है। इस बैठक में सुनील पासी,संदीप पासी,मोहन पासी व इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.